New Education Policy : उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलो के लिए बहुत ही बडा नियम लागू सभी बच्चो के लिए बडी खुशखबरी, स्कूलो मे संडे के साथ दो शनिवार को भी रहेंगी छुट्टी, पढाई के दो घंटे घटेंगे नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तैयारी मे योगी सरकार। बहुत ही बडा ऐलान, ऐसे मे इस नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत UP के स्कूलो मे सप्ताह मे 29 घंटे ही पढाई होगी। तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से आपको उत्तर प्रदेश के इस नए शिक्षा नीति के बारे मे पूरी जानकारी देंगे कि कितने दिन बंद रहेंगे हफ्ते मे स्कूल कितने घंटे चलेगी पढाई पूरी जानकारी के लिए नीचे लिखे लेक को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।

UP New Education Policy
दोस्तो उत्तर प्रदेश मे शिक्षा नीति को लेकर सरकार ने बहुत ही बडा कदम उठा लिया है, जो सभी उत्तर प्रदेश के लोगो को जानना बहुत ही जरूरी है क्योंकि शिक्षा नीति मे सरकार ने ऐसा बदलाव किया है कि किसी ने ऐसा सोंचा भी नही रहा होगा, तो ऐसे मे सरकार ने जो शिक्षा की नई नीति बनाई है वह यह है कि उत्तर प्रदेश के सभी स्कूलो मे संडे के साथ दो शनिवार भी रहेंगी छुट्टी, अब शनिवार को भी रहेगी छुट्टी, ऐसे मे शिक्षा के नई नीति के अनुसार अब पढाई के दो घंटे भी कम कर दिए दाएंगे मतलब की पढाई के 2 घंटे घटेंगे, नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की तैयारी मे योगी सरकार इस नई राष्ट्रीय शिक्षा के तहत अब उत्तर प्रदेश के स्कूलो मे पूरे सप्ताह मे 29 घंटे ही पढाई होगी यह योगी सरकार का शिक्षा के क्षेत्र मे बहुत ही बडा नियम है, तो ऐसे मे सभी को यह नियम जानना और अपने घरो के बच्चो को इसके बारे मे बताना बहुत ही जरूरी है तो ऐसे मे उत्तर प्रदेश के स्कूलो मे संडे के साथ दो शनिवार भी स्कूलो मे रहेगी छुट्टी, मतलब की सोमवार से शुक्रवार 5 से साढे 5 घंटे वा महीने के दो शनिवार को दो से ढाई घंटे क्लास लगेगी, और बॉकी के दो शनिवार को छुट्टी रहेगी, जैसे बैंको मे होता है वैसे ही इसमे भी रहेगी । हो सकता है कि योगी सरकार की तरफ से यह अगले सेशन 2024 से यह शिक्षा नीति लागू कर दिया जाए।