UP NEWS : उत्तर प्रदेश आज की बडी खबर UP के प्रत्येक लोग ध्यान दें सीएम का सबसे बडा ऐलान बडी अपडेट

UP NEWS : उत्तर प्रदेश आज की बडी खबरो एवं आज के यूपी के सभी मुख्य समाचारो पर आज एक बार हम फिर से नजर डालते है, प्रदेश के सीएम द्वारा जारी किए गए कुछ ऐलान तथा पिछली बैठक मे लिए जाने वाले सभी निर्णय के बारे मे खबरो मे विस्तार से बताया गया है, ऐसे मे यूपी के प्रत्येक नागरिक को इस प्रमुख खबरो को ध्यान देना अत्यन्त आवश्यक है, तथा दिए गए शेयर बटन की मदद से अपने प्रत्येक Uttar Pradesh के भाई बहनो को इस खबर को जरुर शेयर करें।

UP BIG NEWS TODAY
UP BIG NEWS TODAY

UP NEWS

आजादी के जश्न पर हर घर तिरंगा पहुंचाएगा डाकिया तिरंगा के लिए डाक विभाग ने शुरू की ऑनलाइन बुकिंग सिर्फ 25 रूपए मे घर पर मिलेगा तिरंगा। लोग अपने नजदीकी डाकघर से भी झंडे की खरीदारी कर सकते है। लखनऊ मंडल के 19 स्टेशनो का होगा कायाकल्प PM मोदी 6 अगस्त को करेंगे लोकार्पण, उत्तर रेलवे के 15 और पूर्वोत्तर रेलवे के 4 स्टेशनो की सूरत बदलेगी।
प्रयागराज समेत 508 स्टेशनो का शिलान्यास करेंगे PM, योगी सरकार का नया प्लान ई-ऑक्शन से प्रदेश मे नवीकरणीय उर्जा को मिलेगा बढावा, यूपी नोएडा प्रदेश मे सौर उर्जा को बढावा देने के लिए बडे स्तर पर ई-टेंडर प्रक्रिया को जल्द करेगा पूरा। हाईस्पीड इंटरनेट से लैस होंगे सभी ग्राम सचिवालय सीएम योगी बोले – 50 मीटर परिधि मे मिलेगी फ्री वाई-फाई की सुविधा।
ज्ञानवापी मे आदि विश्वेश्वर की पूजा मामले मे सुनावाई आज ,आदलत के आदेश पर टिकी सभी की निगाहें, मोतीझील मेट्रो स्टेशन पर पुस्तक मेले का शुभारंभ एनसीएमसी कार्डधारको को मिलेगी विशेष छूट कहानी प्रतियोगिता मे भाग लेने का मौका यह पुस्तक मेला एक माह तक चलेगा 3 सितंबर 2023 को समाप्त होगा।
CSA जैविक और उन्नत खेती भी किसानो को सिखाएगा,  जैविक खेती के लिए बीज तैयार कर रहा सीएसए उन्नत खेती को मेरठ की यूनिवर्सिटी से MOU भी साइन किया गया है। प्रयागराज मे 7 अगस्त से शुरू होगा मिशन इंद्रधनुश अभियान 5 वर्ष तक के बच्चो और गर्भवती महिलाओ का होगा टीकाकरण, प्रेस कांफ्रेंस मे दी जानकारी।
देवरिया मे चलेगा मेरी माटी मेरा देश अभियान 9 अगस्त से 30 अगस्त तक चलेगा कार्यक्रम हर गांव मे 9 से 15 अगस्त तक चलेगा विधिक शिविर। जिला अस्पताल मे आई फ्लू के मरीजो की संख्या बढी 1000 से अधिक लोगो को प्रतिदिन हो रहा है आईफ्लू, PCS ज्योति मौर्या की डायरी की होगी जांच पति आलोक के साथ होगा आमना-सामना सप्लाई इंस्पेक्टर, प्रधान होंगे तलब किसने कितना पैसा दिया पूंछेगी जांच टीम।

उत्तर प्रदेश आज की बडी खबर

उत्तर प्रदेश के लिए बडी अच्छी खबर यूपी के निजी मेडिकल और डेंटल कॉलेजो मे इस बार नही बढेगी फीस शुल्क निर्धारण का जारी हुआ आदेश। मथुरा मे महंगा होगा घर खरीदना, नए सर्किल रेट देंगे झटका दरे तय करने की प्रक्रिया शुरू। संबंध बनाने के बाद पुरूषो को फंसा देती है महिलाए, हाईकोर्ट की टिप्पणी, कहा अब कोर्ट मे झूठे केस ज्यादा आ रहे है, पुलिस जमीनी हकीकत पर नजर रखे।
उत्तर प्रदेश मौसम समाचार– अगले 3 दिन तक यूपी के इन जिलो मे भारी बारिश का अलर्ट, लखनऊ स्थित मौसम विभाग ने अगले तीन दिनो के लिए उत्तर प्रदेश मे भारी बारिश से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यूपी मे 8 अगस्त तक मानसून रहेगा मेहरबान NCR  मे तेजी से बिगडेगा मौसम, अपडेट। लखनऊ मे तेज बारिश आगरा मे माकान ढहने से 2 की मौत यूपी के 11 जिलो मे भारी बारिश का अलर्ट।
यूपी मे बंपर भर्ती की तैयारी, लिपिक और सहायक के 3831 पदो पर मांगे गए आवेदन, अंतिम तिथि आवेदन की 3 अक्टूबर है। इलाज मे लापरवाही करने वाले अस्पतालो पर डिप्टी सीएम का सख्त आदेश रद किए जाएंगे रजिस्ट्रेशन दर्ज होगा FIR, जल्द होगा 600 सिपाहियो का तबादला, कई वर्षो से एक ही थाने-चौकी मे है तैनात।
Uttar Pradesh मे 2 लाख कुत्तो की नसबंदी, आवारा कुत्तो की बढती जन संख्या से परेशान होने के कारण योगी सरकार ने उढाया यह कदम।
Follow करें  Click Here