UP NEWS : उत्तर प्रदेश की तमाम बड़ी खबर एवं आज के सभी मुख्य समाचारों व सभी मुख्य ऐलानों के बारे में आज एक बार हम फिर से नजर डालते हैं, योगी सरकार के 5 सबसे बड़े ऐलान, बडी खबर 22 जिलो मे हाई-अलर्ट जारी हो सकती है भारी बारिश, किसानो के लिए बडी खुशखबरी, बिजली बिल माफ लागू OTS का मिलेगा इतने दिन फायदा, यहां लगेगा बडा रोजगार मेला, तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से आपको उत्तर प्रदेश के आज के सभी मुख्य समाचार व सभी मुख्य ऐलानो के बारे मे पूरी जानकारी देंगे नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।
UP NEWS
उत्तर प्रदेश में बहुत बड़ा नियम लागू योगी सरकार ने कर दिया बड़ा ऐलान 21 साल से कम उम्र वालों को नहीं मिलेगी शराब कम कम उम्र वालों को शराब देने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल बोल 21 साल से काम आगे वालों को कहीं भी शराब नहीं परोसना।
अगली बड़ी खबर है योगी सरकार में किसानों को दी करोड़ की सौगात धान बाजार की खरीद में आई तेजी प्रदेश में योगी सरकार किसानों की आयु बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। ऐसे में डेढ़ लाख मैट्रिक टन बाजार की खरीदारी हुई जिससे हजारों किसानों को करोड़ों रुपए का भुगतान किया गया है, और अब यूपी सरकार का कहना कि धान और बाजार की खरीद में तेजी लाई जाएगी किसानों के लिए एक और बड़ा फैसला योगी सरकार की तरफ से कम ब्याज पर मिलेगा अधिक लोन शासन ने ऋण वितरण का लक्ष्य बढाया। UP NEWS
उत्तर प्रदेश में OTS योजना का दूसरा चरण शुरू हुआ किसानों के निजी नलकूपों के बिल 1 अप्रैल 2023 से माफ किए जाएंगे योगी सरकार का बड़ा ऐलान ओट्स बिजली उपभोक्ता लाभ ले रहे ओटीसी का जमा कारण 3 करोड रुपए 31 दिसंबर तक इस योजना का लाभ बिजली उपभोक्ता ले सकते हैं इसका फायदा आप सभी उठा सकते हैं।
उत्तर प्रदेश में साल 2024 का अवकाश का कैलेंडर जारी कर दिया गया है एक साथ मिलेगी इतनी छुट्टियां, अगली बड़ी खबर उत्तर प्रदेश सरकार ने नवंबर में कराई 11489 सामूहिक विवाह और जनवरी के लिए रखा बड़ा लक्ष्य कराएंगे 50 हजार सादिया और सरकार की तरफ से उनको दहेज और पैसे भी दिए जाएंगे और सामान भी दिए जाएंगे।
उत्तर प्रदेश बडी खबर
बड़ी खबर काशी की गलियों में कूड़ा फेंका तो होगी फिर 9 घंटे की गलियों पर समीक्षा नगर निगम ने कहा गंदगी फैलाने वालों पर जुर्माना लगेगा, उत्तर प्रदेश में अगर आप घर बनाने के लिए सोच रहे हैं तो आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर है क्योंकि मौरंग बालू के दाम घटे मकान बनाना हुआ और भी आसान क्योंकि सीमेंट सरिया बालू गिट्टी सभी के दामो मे गिरावट देखने को मिली है। UP NEWS
सीएम योगी ने विश्व दिव्यांग दिवस पर किया बड़ा ऐलान कहा पेंशन को 300 से बढ़कर 1000 किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश मौसम समाचार कानपुर में 13 लखनऊ में 11 घंटे से लगातार हुई बारिश दिन में छाया अंधेरा झांसी आगरा में भी बरसात सीएम योगी का बलरामपुर दौरा हुआ रद्द उत्तर प्रदेश में चक्रवाती तूफान मिगजॉम का असर दिखेगा बोले मौसम वैज्ञानिक ऐसे में तमिलनाडु आंध्र प्रदेश से आज टकराएगा साइक्लोन मिचौंग 5 की मौत 204 ट्रेन और 70 फाइट भी कैंसिल चक्रवात मिचौंग का रेड अलर्ट स्कूल, कॉलेज कार्यालय सब बंद 144 ट्रेन और 18 विमान का संचालन रोका गया।
बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवात यह उत्तर प्रदेश में भी दिख सकता है इसका असर और बारिश भी हो सकती है उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में आज बारिश की चेतावनी लखनऊ में सबसे ज्यादा बरसे बादल इन शहरों में दिखेगा चक्रवर्ती तूफान मिगजाम का प्रभाव।
सभी बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी बलिया में लगेगा बड़ा रोजगार मेला 6 दिसंबर को यह आयोजित होगा 400 पदों पर तीन कंपनियां करेंगी भर्ती, जिला सेवायोजन कार्यालय द्वारा आगामी 6 दिसंबर को रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा।
नोएडा के सभी सरकारी स्कूल बनेंगे स्मार्ट व डिजिटल विधायक पंकज सिंह बोले कायाकल्प का तूफानी अभियान हो चुका है शुरू, आईआईटी कानपुर केैम्पस प्लेसमेंट में 485 को मिली नौकरी 12 छात्रों को अंतरराष्ट्रीय नौकरी के प्रस्ताव मिले, आगरा में शुरू हुई अग्निवीर भर्ती रैली पहले दिन 650 अभ्यर्थियों ने लिया भाग 12 जिलो से आए हैं प्रतिभागी। UP NEWS
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |