UP Police SI Answer Key Download घोषित ऐसे डाउनलोड करें उत्तर कुंजी

उत्तर प्रदेश पुलिस SI परीक्षा का आखिरी चरण भी पूरा हो गया ऐसे मे UP Police SI Answer Key जल्द जारी हो सकती है, Police SI परीक्षा के Answer Key Download कैसे करें तथा परीक्षा के बाद की कटऑफ क्या हो सकती है, और परीक्षा के अन्तर्गत अन्य जरुरी जानकारी आपके साथ साझा कर रहे है, UPSI Answer Key जल्द ही घोषित हो चुकी है, ऐसे मे अभ्यार्थीयो को बहुत सी कठिनाई का सामना करना पड सकता है, उत्तर कुंजी प्राप्त करने मे हम नीचे इस बारे मे सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कर रहे है।

upsi answer key

UPSI तीन चरणों में आयोजित परीक्षा

परीक्षा मे लाखो की संख्या मे आवेदनकर्ता थे ऐसे मे उनके लिए परीक्षा को 3 स्टेज मे बॉटा गया था परीक्षा को देखते हुए उपलब्ध 3 स्टेज को तीन तीन पालियो मे बॉटा गया था। प्रथम पाली –  समय सुबह 09 से 11 बजे , दूसरी पाली – दोपहर 12:30 से दोपहर 02:30 और तीसरी पाली शाम 04 से शाम 06 बजे का समय निर्धारित किया गया था।

ये भी पढे : UPSSSC PET Lekhpal 2021: पीईटी पास अभ्यार्थी कैसे करेगे इसके लिए आवेदन

UP Police SI Answer Key

उत्तर प्रदेश पुलिस एसआई उत्तर कुंजी की आफिशियल नोटिस जारी हो चुका है, ऐसे मे स्रोत के आधार पर, ऐसे मे आयोग द्वारा जिस Candidates हो अपनी Answer Key मे कुछ गडबडी या गलत या आपत्ति दिखे उनको एक निर्धारित समय दिया जाएगा जिसमे उन्हे छुट के आधार पर एक निश्चित समयावधि के अन्दर ही आपत्ति को स्वीकार करके उसे हल किया जाएगा। उत्तीर्ण अभ्यार्थी परीक्षा में जो भी उम्मीदवार शॉर्टलिस्टेड होंगे उन्हें पीईटी / पीएसटी राउंड के लिए जाना होगा। इसकी सम्पूर्ण जानकारी पढे।

ये भी पढे : UP Daroga Bharti

UPSI Answer Key कैसे डाउनलोड करें

  • Official Website को Visit करें uppbpb.gov.in
  • होम पेज पर UP Police Bharti Answer Key के लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नम्बर और DOB दर्ज करें।
  • इसके बाद आप आंसर की को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
अपने प्रश्न पूछे