Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

Viral Dance Video : गॉव की महिला ने “पार्टी आल नाइट” गाने पर डांस वायरल, करोडो लोग देख चुके

Viral Dance Video : ग्रामीण इलाको मे ज्यादातर डांस बहुत ही पुराने जमाने के होते है पर ऐसे मे बडी संख्या मे अभी लोगो द्वारा एक विडियो काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है, लाखो करोडो की संख्या मे लोगो द्व्रारा एक गॉव की महिला का किसी कार्यक्रम मे डांस करते हुए एक विडियो वायरल हो रहा है, ऐसे डांस देखकर अच्छे से अच्छे कोरियोग्राफर डांस टीचर्स काफी ज्यादा आश्चर्य मे है, क्योकी उम्रदराज महिला और गॉव से होने के बाद नए फिल्मी गानो मे ऐसा डांस आजतक नही देखा होगा।

VIRAL DANCE VIDEO
VIRAL DANCE VIDEO

Viral Dance Video

सोशल मिडिया पर आए दिन कोई न कोई वायरल होता रहता है, पर अधिकतर लोगो ने अभी इस विडियो नही देखा होगा कोई बात नही हम नीचे आपको यह विडियो प्रस्तुत कर रहे है, आप बडी आसानी से इसे देख सकते है।

वायरल विडियो की बात करे तो हनी सिंग के एक गाने पार्टी आल नाइट जैसे गानो पर हर किसी के नाचने के बस की बात नही है, क्योकी ये गाने मे केवल कुछ ही स्टेप्स किए जा सकते है, वह भी बहुत ही अधिक प्रेक्टिस के साथ पर ब्लू कलर की साडी पहने हुए एक ग्रामीण महिला इतने सुनहरे अंदाज के साथ बहुत ही बढिया स्टेप्स को फालो करके आसानी से पल्लु मे मुह छिपाकर पार्टी आल नाइट जैसे गानो पर सिरकत कर रही है।

पार्टी आल नाइट पर महिला का विडियो वायरल

उपलब्ध विडियो इंस्टाग्राम पर किसी महिला द्वारा अपलोड किया गया था पर देखते ही देखते लोग आश्चर्य मे पड गए क्योकी आंटी की उम्र 45 वर्ष बताइ जा रही है और भारतीय पारम्परिक पहनावे के साथ मुह ढककर इस नए बालिवुड गाने पर महिला को काफी ज्यादा सुर्खिया बटोर रही है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by jaan 🥰🥰🥰 (@payalchavariya)

यूजर्स द्वारा वायरल विडियो मे कमेंट

विडियो जब वायरल हुआ तो नीचे कमेंट मे लोगो ने कुछ बढिया बढिया प्रतिक्रिया भी दी जिसमे एक यूजर्स ने लिखा की “मर्यादा मे रहकर भी कई प्रकार के हुनर दिखाए जा सकते है, घुंघट की आड मे भी प्रोफेशनल डांस किया जा सकता है”

विडियो किसी फंक्शन का बताया जा रहा है, जिसमे महिला शिरकत करती नजर आ रही है, और सांस्कृतिक पहनावे व ग्रामीण इलाको मे रहने के साथ भी अगर आपको अन्दर प्रतिभा है, तो आप आसानी से किसी को भी पीछे छोड सकते है।

Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.