Viral Dance Video : गॉव की महिला ने “पार्टी आल नाइट” गाने पर डांस वायरल, करोडो लोग देख चुके
Viral Dance Video : ग्रामीण इलाको मे ज्यादातर डांस बहुत ही पुराने जमाने के होते है पर ऐसे मे बडी संख्या मे अभी लोगो द्वारा एक विडियो काफी ज्यादा चर्चा का विषय बना हुआ है, लाखो करोडो की संख्या मे लोगो द्व्रारा एक गॉव की महिला का किसी कार्यक्रम मे डांस करते हुए एक विडियो वायरल हो रहा है, ऐसे डांस देखकर अच्छे से अच्छे कोरियोग्राफर डांस टीचर्स काफी ज्यादा आश्चर्य मे है, क्योकी उम्रदराज महिला और गॉव से होने के बाद नए फिल्मी गानो मे ऐसा डांस आजतक नही देखा होगा।

Viral Dance Video
सोशल मिडिया पर आए दिन कोई न कोई वायरल होता रहता है, पर अधिकतर लोगो ने अभी इस विडियो नही देखा होगा कोई बात नही हम नीचे आपको यह विडियो प्रस्तुत कर रहे है, आप बडी आसानी से इसे देख सकते है।
वायरल विडियो की बात करे तो हनी सिंग के एक गाने पार्टी आल नाइट जैसे गानो पर हर किसी के नाचने के बस की बात नही है, क्योकी ये गाने मे केवल कुछ ही स्टेप्स किए जा सकते है, वह भी बहुत ही अधिक प्रेक्टिस के साथ पर ब्लू कलर की साडी पहने हुए एक ग्रामीण महिला इतने सुनहरे अंदाज के साथ बहुत ही बढिया स्टेप्स को फालो करके आसानी से पल्लु मे मुह छिपाकर पार्टी आल नाइट जैसे गानो पर सिरकत कर रही है।
पार्टी आल नाइट पर महिला का विडियो वायरल
उपलब्ध विडियो इंस्टाग्राम पर किसी महिला द्वारा अपलोड किया गया था पर देखते ही देखते लोग आश्चर्य मे पड गए क्योकी आंटी की उम्र 45 वर्ष बताइ जा रही है और भारतीय पारम्परिक पहनावे के साथ मुह ढककर इस नए बालिवुड गाने पर महिला को काफी ज्यादा सुर्खिया बटोर रही है।
View this post on Instagram
यूजर्स द्वारा वायरल विडियो मे कमेंट
विडियो जब वायरल हुआ तो नीचे कमेंट मे लोगो ने कुछ बढिया बढिया प्रतिक्रिया भी दी जिसमे एक यूजर्स ने लिखा की “मर्यादा मे रहकर भी कई प्रकार के हुनर दिखाए जा सकते है, घुंघट की आड मे भी प्रोफेशनल डांस किया जा सकता है”
विडियो किसी फंक्शन का बताया जा रहा है, जिसमे महिला शिरकत करती नजर आ रही है, और सांस्कृतिक पहनावे व ग्रामीण इलाको मे रहने के साथ भी अगर आपको अन्दर प्रतिभा है, तो आप आसानी से किसी को भी पीछे छोड सकते है।
- भारतीय स्टेट बैंक मे नौकरी जारी बिना परीक्षा सीधे इंटरव्यू 86 हजार सैलरी मिलेगी
- नवम्बर से देशभर मे गैस, पेट्रोल, इलेट्रानिक्स, प्याज, CNG के रेट बदले गए
- उत्तर प्रदेश मे योगी के 5 बडे ऐलान किसान, नौकरी, सिलेण्डर, बिजली पर बडी खबर
- उत्तर प्रदेश सचिवालय मे बम्पर भर्ती राजस्व परिषद, APS सहित वैकेंसी 76,000 सैलरी