भारत मे प्रत्येक वर्ष कोई न कोई भयंकर तुफान आते रहते है, और बडी तबाही मचाकर जाते है, जिससे आम जन जीवन के साथ साथ सम्पत्ति का भी भारी नुकसान होता है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो को फिर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है, जिसमे नए चक्रवात तुफान का जिक्र किया जा रहा है, जो कुछ राज्यो के लिए बहुत ही भयंकर हो सकता है, नीचे हमने मौसम विभाग की इस प्रमुख अपडेट को बताया है, आपको खबर को ध्यान देना होगा और इस जानकारी को दिए गए शेयर बटन की मदद से किसी और को शेयर करना होगा।
मौसम समाचार
भारत मे अगले 24 घंटो मे खतरनाक तुफान जिसका नाम बिपरजॉय रखा गया है, यह 8 राज्यो मे प्रवेश करेगे जिसके बाद कुछ राज्यो मे तबाही मचा सकती है, मिले डाटा और आकडो के अनुसार भयंकर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने अपना रास्ता बदल लिया है, जिसके बाद गुजरात मे भारी तबाही के आसार है, वही सरकार ने इन राज्यो को अलर्ट मोड पर निर्देश दे दिए गए है। यह चक्रवात तुफान कुछ राज्यो के लिए भारी मुसीबत बन सकता है, मौसम विभाग इस पर नजर गडाए हुए है।
इन राज्यो मे चक्रवात तुफान आएगा
बिपोजॉय से भयंकर बारिश की संभावना बनी हुई है, पीएम मोदी ने भी इसे लेकर मीटिंग की और सभी जरुरी निर्देश भी दिए। अगले 24 घंटो मे 80 से 120 किलोमीटर तक की रफ्तार से बढ रहा है, और 15 जून तक यह गुजरात मे प्रवेश कर जाएगा। वही मुम्बई मे भी इसको लेकर हाई अलर्ट है, जिसके बाद 150 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलेगा। राजस्थान मे भी तुफान के साथ साथ ओले की भी सम्भावना है। वही राजस्थान मे 14 से 17 जून तक रहेगा असर। नीचे कुछ अन्य राज्य भी है, जहा यह तूफान आ सकता है।
- लक्षद्वीप
- कर्नाटक
- गोवा
- महाराष्ट्र
- तमिलनाडु
- गुजरात
- केरल
- आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके
उपलब्ध तुफान के आने के बाद 19 शहरो मे गर्मी बढ गई है, जिसके कारण पारा 40 डिग्री तक से ज्यादा हो गया है, IMD Report के अनुसार अगले 2 दिन तक और भी तपेगा।
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |