Ramnath Kovind कौन है पूरी जानकारी Current Affairs

Hello Students, जैसा की आप सभी लोग जानते होगे कुछ दिन बाद राष्ट्रपति के चुनाव होने वाले है, जिसमे से बहुत से प्रश्न पूछे जाएगे और आज हम एक ऐसे व्यक्ति के बारे मे जानकारी देगे जहॉ से तय ही हो गया है, यहॉ से प्रश्न बहुत सी परीक्षा मे जरुर पूछे जाएगे तो हम सबसे पहले आपको Ramnath Kovind इनसे सम्बन्धित कैसे प्रश्न किसी भी एक दिवसीय परीक्षा मे पूछे जा सकते है, तो नीचे दि गए पूरी जानकारी ध्यान से पढे तथा अपने Notes मे लिखले जिससे आपको अागामी परीक्षा मे आपको मदद मिल सके।ramnath kovin kaun hai

रामनाथ कोविंद कौन है?

राम नाथ कोविन्द का जन्म उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले की (वर्तमान में कानपुर देहात जिला ) , तहसील डेरापुर के एक छोटे से गांव परौंख में हुआ था। वह 1977 से 1979 तक दिल्ली हाई कोर्ट में केंद्र सरकार के वकील रहे। 8 August 2015 को बिहार के राज्यपाल के पद पर नियुक्ति हुई।

रामनाथ कोविंद की पूरी जानकारी (वर्तमान मे)ramnath kovind, ramnath kovind kaun hai, ramnath kovind ki puri jankari


  • ये वर्तमान मे बिहार के राज्यपाल के पद पर है। 2015- अब तक
  • इनका जन्म 1 October 1945 को हुआ था।
  • राजनितिक दल भारतीय जनता पार्टी
  • इनका विवाह सविता कोविंद के साथ हुआ विवाह 30 MAY 1974
  • इनके एक पुत्र- प्रशांत कुमार तथा पुत्री- स्वाती
  • इनका निवास कानपुर उत्तर प्रदेश
  • शैक्षिक योग्यता B.Com, LLB, Kanpur University
  • पेशा वकालत, राजनिति, राज्यपाल
  • धर्म हिन्दु

Must Read/Download:

Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here
अपने प्रश्न पूछे