Kruti Dev Font Download कृति देव फान्ट Hindi Font Download All Hindi Font

Hindi Font Kruti Dev Font Download कृति देव हिंदी फॉण्ट डाउनलोड (Kruti Dev Hindi Font) Shortcut Keys Chart Download कर सकते है, Hindi Font Kruti Dev इस बारे मे हमने नीचे Hindi Typing Font के बारे मे कुछ बेहतरीन जानकारी प्रस्तुत कर रहे है, जो Typing के लिए काफी ज्यादा मदद मिलेगी इस वक्त सबसे ज्यादा हिन्दी टाईपिंग की बात करे तो कृति देव और मंगल फान्ट ज्यादा चलन मे है, और यही ये 2 फान्ट है, जिनकी मदद से प्रतियोगी परीक्षाऔ मे Typing Test लिए जाते है। जैसे की SSC Typing Test, High Court Typing Test, आदि। वैसे तो वह राज्य जहॉ हिन्दी भाषा का प्रचलन कम है, वहॉ पर अन्य भाषाए बोली जाती है, तथा पु्स्तके प्रकाशित अन्य भाषाओ मे होती है, तो वहॉ पर जरुर नही की इसी फान्ट का इस्तेमाल किया जाए, पर एक बात सीधे तौर पर एक सर्वे के अनुसार बात करे तो Kruti Dev Font सबसे ज्याादा प्रयोग किया जाने वाला फान्ट है।

कृति देव फॉन्ट एक प्रसिद्ध हिन्दी फॉन्ट है जिसे आप यहाँ से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

इसका उपयोगी Data Entry, Stenographer, Clerk वाले कर सकते है, वो भी बिना किसी शुल्क के पर इस मुख्य बिन्दु पर नीचे हम कुछ बेहतरीन तथ्य प्रस्तुत कर रहे है, जिसे आपको ध्यान देना चाहिए। कृति देव फान्ट के अलावा अगर हिन्दी भाषा मे फान्ट की बात करे तो Mangal Font की भी बहुत ज्यादा Demand उपलब्ध है, क्योकी दोनो फॉन्ट का प्रचलन और उपयोग लाखो की संख्या मे है, कई कई परीक्षाओ मे Mangal Family Font का प्रयोग किया जाता है, ऐसे विद्यार्थियो को जिस किसी भी Recruitment मे Typing Test हो तो उसमे यह जरुर देख ले की किस Font के माध्यम से टाईपिंग प्रस्तुत होनी है।

kruti dev font download

Kruti Dev Hindi Fonts ( कृति देव )

इसकी शुरुआत की बात करें तो इस Hindi Typing Font के अन्तर्गत बहुत से फान्ट का प्रयोग किया जा सकता है, तथा यह बहुत ही स्टाइलिंश और बेहतर ही साफ सुथरे दिखते है, भारत सरकार की ज्यादा तर सभी विज्ञप्तिया और जरुरी कामगाज मे इसी फान्ट की अहम भूमिका है। नीचे हम कुछ मुख्य KrutiDev Font के अलावा कुछ और भी Hindi Font के नाम प्रस्तुत कर रहे है, तथा फिर सबसे नीचे दिए गए डाउनलोड लिंक की मदद से कृतिदेव फान्ट डाउनलोड कर सकते है। तथा ज्यादा जानकारी के लिए आप Hindi Typing Chart PDF मे डाउनलोड करके प्रिन्ट के माध्यम से प्रैक्टिस कर सकते है।

  1. Kokila Font by Microsoft
  2. DevLys Font
  3. Chandra Font
  4. Shivaji Font
  5. Krishna Font
  6. Mangal Font
  7. Chanakya Font
  8. Marathi Typing Chart PDF Download

Download Kruti Dev Hindi Fonts ( कृति देव )

kruti dev font

Download Kruti Dev Hindi Fonts

Short Details of : KrutiDev010.ttf

Font Family :Kruti Dev
Font Subfamily :Regular
Font Identifier :DevLys 010
Full Name :Kruti Dev 010
Version :1.0 Fri Apr 04 03:37:16 1997
Postscript Name :KrutiDev010
Download :**Times
Copyright :More Services

Kruti Dev Font Typing Chart

PDF Detailsकृति देव फॉन्ट
LanguageHindi
Size100 KB
Pages2 Pages

[su_document url=”https://sarkarihelp.com/wp-content/uploads/2019/05/kruti-dev-hindi-typing-chart-download.pdf” height=”1100″]

Hindi Typing Software Download

Remington Hindi Font Keyboard

Remington Hindi Keyboard

Remington Keyboard Layout की बात करे तो आप Devanagari Lipi Type करने के लिए काफी ज्यादा प्रचलित है। इसमे Remington Keyboard + Kruti Dev Font के साथ का Layout Keyboard है। इस किबोर्ड को बनाने वाली Company का प्रमुख कार्य Typewriter का निर्माण करना था, पर पिछले कुछ वर्ष पहले सबसे ज्यादा टाईपिंग मे प्रयोग होने वाले फान्ट मे देवनांगरी फान्ट का सबसे ज्यादा चलन था। Remington Hindi Keyboard रेमिंगटन हिंदी कीबोर्ड का उपयोग Madhya Pradesh में सरकारी Typing Test जैसे कि Assistant Post, LDC Clark, Data Entry Operator, NRHM में किया जाता है। रेमिंगटन हिंदी कीबोर्ड के साथ तेजी से टाइपिंग सीखने के लिए Smart Hindi Typing Master का उपयोग करें।

Indian Script Hindi Font Keyboard

Indian Script Hindi Keyboard

इस Keyboard Layout मे 104 या 105 Keys होती है, इसका उपयोग Indian Lipi के लिए किया जाता है, यह मानक किबोर्ड लेआउट है। यह भारत सरकार (भारत सरकार) द्वारा Approved Keyboard Layout है, और यूनिकोड मानकों में विकास के आधार पर कुछ संशोधनों के माध्यम से चला गया है। यह Keyboard Hindi Newspaper मे प्रयोग किया जाने वाला सबसे ज्यादा Font और Layout है, जिन्हें इंटरनेट पर ब्लॉग या लेख लिखना आवश्यक है। मुख्यत: Indian Government मे जरुर काम काज मे इसी लेआउट का प्रयोग है, सभी जरुरी दस्तावेज इसी Layout Keyboard का प्रयोग किया जाता है।

Inscript (Indian Script) Hindi Keyboard का उपयोग कई सरकारी टाइपिंग परीक्षा जैसे- SSC Typing Test & Data Entry Operator Test में भी किया जाता है। इंस्क्रिप्ट कीबोर्ड मंगल हिंदी फॉण्ट के साथ काम करता है।

Phonetic Hindi Font Keyboard

Phonetic Hindi Keyboard

Phonetic का अर्थ है “जैसा आप बोलते हैं वैसा टाइप करें”। सभी Hindi Typing Software Phonetic Hindi Keyboard Layout पर काम करते हैं। इसका उपयोग करके देवनागरी शब्दों को लिखना उतना ही आसान है जितना कि अंग्रेजी में हमारे नाम लिखना।

इन्हे भी पढे –

तो कैसी लगी आपको हमारी यह जानकारी जिसमे हमने Kruti Dev Font के बारे मे विस्तृत रुप से जानकारी दि तथा यह भी बताया कि कैसे आप इस Hindi Font को बडे सरलतम रुप से KrutiDev Font Download कर सकते है, तथा किसी प्रकार से कोई अन्य जानकारी या पूछताछ के लिए कृपया नीचे कमेंट करके पूछ सकते है, तथा कोई अगर व्यक्ति या विद्यार्थी आपसे फान्ट को डाउलनोड करने की लिंक की मांग करे तो इसे उन्हे नीचे दिए बटन की मदद से शेयर करदे।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.