Sarkari Naukari कैसे पाए? क्या आप जल्द सरकारी नौकरी पाना चाहते है, तो हमने बताए है, सरकारी नौकरी पाने के 10 जबरजस्त टिप्स हमे बहुत से पढाई और तैयारी करने वाले विद्यार्थीयो के कमेंट प्राप्त हुए है, जिनमे उन्होने पूछा की सर, मै बहुत दिनो से तैयारी कर रहा हुँ, पर NAUKARI नही मिल पा रही है, तो आज सबके सवालो के जवाब बहुत ही सुन्दर और सरल तरीको से आपको बताएगे की इस साल Sarkari Naukari Kaise Pae प्राप्त करे क्या पढे, किन चीजो पर नजर रखे तथा कौन सी नौकरी पर फोकस करे की जल्द नौकरी मिल जाए पूरी जानकारी हिन्दी के माध्यम से आपको बताएगे।
Naukari Kaise pae
इस वक्त सबसे ज्यादा प्रोफेशनल कोर्स सबसे ज्यादा बढ रहा है, जिनमे Engineering, Video Editing, Gaming, Architecture, Designer, Etc. बहुत से ऐसे कोर्सेस है जो इस वक्त बहुत से सरकारी तथा प्राइवेट संस्थानो मे यह कोर्स कराया जा रहा है, इसकी जरुर इन दिनो और आने वाले भविष्य मे बहुत पडेगी तथा इन कोर्सेस को करने से घर बैठे भी नौकरी की जा सकती है, लेकिन Corp-orated क्षेत्र के बढ़ते दबदबे के इस Time में निजी क्षेत्र में युवाओं को भले वेतन के मोटे-मोटे Package मिल रहे हों, लेकिन नौजवानों में सरकारी नौकरी का क्रेज बरकरार है, जहॉ आज के इस लेख मे हम आपको बताएगे सरकारी नौकरी जल्द पाने के विषय मे।
Sarkari Naukri करे या Private?
इसे वेतन आयोग का आकर्षण कहें या SarkariNaukri की Jobs का भरोषा। 7वां वेतन आयोग के बाद Worker के वेतन में काफी इजाफा होना है। ऐसे में, सरकारी नौकरी मे अब Private Naukri के जितना वेतन मिलने लगा है तो सरकारी और गैर सरकारी नौकरी मे वेतन को लेकर चिन्ता करने की कोई जरुरत नही है, क्योकी वेतन योग्यता तथा नौकरी के हिसाब से हि दिया जाता है।
जल्द सरकारी नौकरी कैसे पाए
सबसे पहले अगर आप 10 या 12 पास हुए है और आपकी उम्र 16 वर्ष या उससे कुछ साल अधिक है, तो आप सबसे पहले Air Force, NDA, CDS की तैयारी पर फोकस करे।
ध्यान दे: अगर आपकी English, English Grammar, Math, Science Intermediate की काफी हद तक ठीक है तभी आप ऊपर दी गई नौकरी की तैयारी करे और आजमाए क्योकि अगर आपके ये Topic पर पकड अच्छी नही है, तो किसी और की तैयारी करने के बारे मे सोचे तो ज्यादा अच्छा रहेगा पर अगर आपमे मेहनत करने की लगन है की आप एक अच्छे Teacher Support और Hard Work/Smart Work करके इस नौकरी को पा सकते है, तो आप देरी न करे इस नौकरी को पाने के लिए पूरी ताकत झोंक दे।
प्रश्न: मेै आशुतोष मिश्रा इलाहाबाद से हुँ मेरा मानना है जल्द मिलने वाली सरकारी नौकरीयो मे सबसे अच्छी UPSSSC (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission, Lucknow) Assistant And Junior Assistant की होती है?
उत्तर: यह प्रश्न एक हिसाब से 99% सही है, क्योकि इसकी तैयारी करने मे Candidates को हिन्दी तथा English की टाइपिंग का ज्ञान होन अत्यन्त आवश्यक है, तथा इस परीक्षा की Merit Cutt-off भी बहुत कम जाती है, तो इसकी तैयारी करना बेहद अच्छा रहेगा।
नौकरी कैसे मिलेगी
इस साल अगर आपको किसी क्षेत्र की नौकरी करनी है सरकारी या गैर सरकारी तो सबसे पहले आपको उस क्षेत्र और अपने रुझान वाले Post की थोडा पिछले वर्ष जब ये नौकरी निकली थी तो थोडा उसकी जानकारी ले कि कब पिछले साल किस महीने मे इसके पद निकले थे उस समय इसकी परीक्षा को पास करने तथा नौकरी पाने का पूरा प्रक्रम क्या था तथा पाठ्यक्रम Syllabus क्या था, कितने पद निकले थे, कितने आवेदन हुए थे तथा कुल परीक्षार्थीयो की संख्या क्या थी, परीक्षा किन किन स्थानो पर हुई थी अर्थात Center कहॉ कहॉ थे जिससे यह ज्ञान हो जाएगा की आप उस स्थान तक परीक्षा देने जा पाएगे या नही अब पिछले वर्षो की जॉच पूरी हो जाने के बाद आपको यह ध्यान देना है की इस वर्ष कब इस क्षेत्र से नौकरी निकलेगी अगर हो सके तो उसी क्षेत्र मे नौकरी पा चुके कर्मचारियो से इसकी जानकारी लेते रहे जिससे वह आपको समय समय पर एक बेहतर Teacher से भी तथा हमसे भी बढकर बहुत अच्छी जानकारी तथा तरीका आपको बताएगे।
प्राइवेट नौकरी कैसे पाए
वैसे तो अब ज्यादातर विद्यार्थियो तथा अन्य लोगो के मन मे Private Naukari की भी काफी ज्यादा डिमांड है, तो ऐसे मे नीचे हमने कुछ टिप्स प्रस्तुत किए है, आप उसकी मदद से जाने की इस प्रक्रिया की मदद से आप सरलतम प्रयास मे प्राईवेट नौकरी पा सकते है, तथा इन्ही प्रक्रियाओ की मदद से आप सरकारी नौकरी पा सकते है।
- जब आपका आवेदन पूर्ण हो जाए तब आपको इस Post से सम्बन्धित परीक्षा का पूरा Official Syllabus की PDF File या फोटो कापी प्राप्त करले।
- फिर Syllabus की 2 प्रति बनाए एक सुरक्षित स्थान पर रखे तथा दुसरी अपने पास रखे अब बात आती है मिले हुए पाठ्यक्रम Syllabus मे आपने क्या क्या पढा है?
- जितना जितना आपने पढा है उन्हे Black/Bluer Pen से घेरा कर दे की आपको यह टापिक पूरी तरह क्लियर है
- फिर उन टाफिक को Red Pen की मदद से घेरा करे जिन टापिक को आपने नही पढा है।
- उन टापिक को भी घेरा करे जिन टापिक के आपने 50% पढा है और 50% की नही पढा है।
चलिए पाठ्यक्रम Syllabus के बारे मे पूरी जानकारी मिल गई अपनी तैयारी के कुछ और नियमो को ध्यान मे रखना है।
नौकरी जल्द पाने के 10 टिप्स
- दिए गए Official Syllabus के हिसाब से हि तैयारी करे सिलेबस का पूरा तैयार करे तथा कुछ अपनी हिसाब से ज्यादा टापिक्स को भी पढे जो सिलेबस नही दिया गया उन पर भी कुछ हल्का ध्यान दे (कभी कभी दिए गए Official Syllabus से हटकर भी प्रश्नो को पूछ लिया जाता है, तो थोडा स्मार्ट बने)
- प्रतिदिन पढाई का एक समय बनाए प्रत्येक Subjects & Topics के लिए एक समय बनाए
- प्रतिदिन हिन्दी तथा अंग्रेजी भाषा के Newspaper को पढे महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स को घेरा करे।
- प्रति महिने बहुत सी पत्र, पत्रिकाए छपती है तो कुछ पत्र पत्रिकाओ मे से बहुत सारे प्रश्न फस जाते है, तो आप उन्हे आवेदन किए जाने वाले महिन से लेकर पिछले साल जनवरी तक के पेपर को पढ डाले हमारे पास आपके लिए कुछ है Current Affairs से कैसे प्रश्न पूछे जाते है पढे,
- प्रतिदिन कोचिंग जाए तथा इसी क्षेत्र मे आवेदन करने वाले Candidates की एक Community बनाए तथा इसी क्षेत्र मे नौकरी पा चुके Students को इस Community का लिडर बनाए, जिससे वो समय समय पर आप कुच अच्छी जानकारी इसी क्षेत्र से जुडी देते रहेगे।
- जहॉ तक हो सके अपनी नोट्स मे 3 रंगो की पेन का उपयोग करे तथा Line वाली साफ पन्नो की स्पाईरल बाइन्डिंग वाली कापी मे अपनी नोट्स बनाए।
- यदि परीक्षा के लिए 100 दिन बचे हुए है, तो शरीर का पूरी ध्यान रखे तथा किसी रिश्तेदारी या पार्टी शादी विवाह मे 1 दिन से ज्यादा समय खराब न करे।
- पिछले 5 या 10 साल पुराने Previous Paper को खोजे Internet/Book/Magazine/Newspaper आदि की मदद से पेपर को ढुढे।
- उन पुराने पेपर्स को हल करे Solve करें।
- आपको यह सोचकर तैयारी करनी है, कि बस इस नौकरी को पा जाउगा तो जिन्दगी सवर जाएगी आपने शौख पूरे है जाएगे मान सम्मान बढेगा तो हमेशा अपने आपको Motivate करते रहिए।
Sakarihelp.com की केवल एक ही कामना है, कि सभी को एक बेहतर जानकारी तथा बेहतर नौकरी प्राप्त करने का मार्गदर्शन दे सके तो हमारे इस Post को किसी और को भी Share करे नीचे दिए गए Whatsapp, Facebook Button के माध्यम से आप इसे किसी दुसरे को भी जानकरी दे सकते है, अगर आपके कुछ प्रश्न है, तो हमे नीचे Comment करके पूछ सकते है।
Note: अगर आप Serious है, और वास्तव मे मे बेहतर रुप से तैयारी करना चाहते है, और 100% जल्दी Selection लेना चाहते है, तो हमारे Facebook Page को Like करे और हमारे Facebook Group को भी Join करे 2000+ Member’s Join है तथा अगर आपके पास Android Mobile है, तो हमारा Apps Download करे 10000+ Downloads है।
[su_button url=”https://www.facebook.com/groups/1787448761467837/” target=”blank” style=”3d” background=”#e80605″ size=”6″ icon=”icon: group” text_shadow=”3px 3px 3px #000000″]Join Our Facebook Group (Click here)[/su_button]
- SSC CGL Model Paper PDF मे डाउनलोड करे तथा SSC CGL Important Date की जानकारी
- Current Affairs मे कहॉ से पूछे जाते है प्रश्न तैयारी करने वाले जरुर पढे
- GST से भी प्रश्न पूछे जाएगे
- सामान्य ज्ञान दर्पण पत्रिका PDF मे
- British काल मे निर्मित सभी नियम व कानून PDF मे प्राप्त करें | Special GK
- SSC 15 Year GK Notes उपलब्ध हिन्दी मे
- Mahendra’s Current Affairs Magazine हिन्दी तथा अंग्रेजी मे उपलब्ध
- Lucent Samanya Gyan Book PDF मे Download करें
- General Knowledge – परीक्षा मे यहॉ से 100% पूछे जाएगे
- R.S. Agrawal Math Book PDF मे Download करे किसी भी कम्पटिशन की तैयारी के लिए जरुरी
- IAS Pre. Exam 100 दिनो मे कैसे करें तैयारी सम्पूर्ण जानकारी एक स्थान पर
- The Institute द्वारा संचालित हिन्दी Note PDF मे Download करें
- बजट महत्वपूर्ण परीक्षाउपयोगी बिन्दु PDF मे Download करें
- CSAT IAS की रोचक जानकारी तथा IAS CSAT 15 Practice Paper PDF Download
- PCS Academy द्वारा संचालित INDIAN History (क्रांतिकारी आन्दोलन) Book PDF Download
- Download करें भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity) Notes PDF in Hindi
- समसायिकी घटना चक्र मार्च-अप्रैल मासिक करेंट नोट्स Book PDF मे Download करें
- 50 Most Important Computer GK in Hindi किसी भी परीक्षा के लिए
- Download PDF Study Material
- यहॉ से जीव विज्ञान Biology के प्रश्न कई बार परीक्षा मे पूछे जा चुके है, जल्द करे तैयार
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |