Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

SSC JHT हिन्दी अनुवादक की पूरी जानकारी Syllabus, Selction कैसे होगा, पात्रता आदि की पूरी जानकारी हिन्दी मे

SSC JHT 2017 की तैयारी की पूरी जानकारी

Hello Students, आज हम कर्मचारी चयन आयोग ने Junior Hindi अनुवादक, कनिष्ठ अनुवादक, वरिष्ठ Hindi अनुवादक और Hindi Teacher Post पर भर्ती के लिए पूरी जानकारी देगे की कैसे करे तैयारी, क्या Syllabus है, क्या Selction Process है आदि बहुत सी जानकारी इस Post के माध्यम से आपको देगे अखिल भारतीय परीक्षा हेतु Candidates को सूचित करने के लिए Notice जारी किया है।SSC JHT

Note:SSC Junior Hindi Translator के लिए Written Exam का आयोजन 15 June, 2017 को किया जाना है।

SSC JHT भर्ती परीक्षा 2017 Important Date

Online Registration Start 15 April 2017
Apply Last Date 5 May 2017 को Evening 5:00 बजे तक
SSC JHT Exam Date 15 June 2017

SSC JHT Exam 2017 के पदो की List

Code  Post Name  Pay-Scale
A केंद्रीय सचिवालय राजभाषा सेवा में कनिष्ठ अनुवादक (CSOLS) Level-6 (Rs.35400- 112400)
B एम/ओ रेलवे में कनिष्ठ अनुवादक (रेलवे बोर्ड) Level-6 (Rs.35400- 112400)
C सशस्त्र बलों के मुख्यालय में कनिष्ठ अनुवादक (AFHQ) Level-6 (Rs.35400- 112400)
D अधीनस्थ कार्यालय में कनिष्ठ अनुवादक/कनिष्ठ हिंदी अनुवादक

(जिन्होंने JT/JHT के लिए DoP&T के मॉडल RRs को अपनाया है) 

Level-6 (Rs.35400- 112400)
E विभिन्न केन्द्रीय सरकार के मंत्रालयों / विभागों / कार्यालयों में वरिष्ठ हिंदी अनुवादक Level-7 (Rs.44900- 142400)
F अधीनस्थ कार्यालयों में कनिष्ठ अनुवादक/कनिष्ठ हिंदी अनुवादक

(जिन कार्यालयों ने अभी तक JT/JHT के लिए DoP&T के मॉडल RRs नहीं अपनाए हैं)

Level-6 (Rs.35400- 112400)
G केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान में हिन्दी प्राध्यापक (CHTI) Level-8 (Rs.47600- 151100)

SSC JHT परीक्षा 2017: JHT, SHT और हिंदी प्राध्यापक के लिए पात्रता

Age: SSC JHT Post से संबंधित पात्रता मानदंड 2017 के निर्देशों के अनुसार Candidates कि Age 1 January, 2017 को 30 Years  से अधिक नहीं होनी चाहिए (आयु सीमा में छूट आधिकारिक अधिसूचना के तहत अनुमन्य है)।

योग्यता: कनिष्ठ अनुवादक, कनिष्ठ हिंदी अनुवादक, वरिष्ठ हिंदी अनुवादक और हिंदी प्राध्यापक के पदों के लिए शैक्षिक योग्यताएं समान नहीं है। 

Post Code: Candidates के पास विधि द्वारा स्थापित University से Hindi/English या अन्य किसी Subjects में Master Degree होनी चाहिए साथ ही उसे English/Hindi को अनिवार्य या वैकल्पिक विषय के रूप में होना चाहिए या Degree Stage पर Examination माध्यम के रूप में English/Hindi होनी चाहिए।

  • Hindi से English या English से Hindi के अनुवाद में मान्यता प्राप्त Diploma/Certificate Syllabus धारित होना चाहिए या 2 Year का Hindi से English या English से Hindi अनुवाद कार्य का अनुभव राज्य सरकार के कार्यालय या भारत सरकार के उपक्रम के तहत होना चाहिए।
  • Hindi प्राध्यापक हेतु समान योग्यताओं के अतिरिक्त Candidates को Bed. Degree भी धारित होना चाहिए और वांछनीय Eligibilty के रूप में केन्द्रीय या राज्य सरकारों या मान्यता प्राप्त शैक्षिक संस्थान के तहत वरिष्ठ माध्यमिक Stage पर Hindi को पढ़ाने का 2 Year का अनुभव होना चाहिए।

SSC JHT भर्ती परीक्षा मे Selction कैसे होगा

  1. एक Hindi Translator के रूप में, आपका प्रमुख कार्य दस्तावेज़ों का अनुवाद, अनुवाद करना, Convert करना या दस्तावेज़ों को दुबारा बनाना होगा।
  2. SSC JHT के लिए Selction नामांकित Candidates के दस्तावेज सत्यापन के बाद Written Exam होगी। इस Exam के लिए Interview नहीं होना है  हालांकि, Written Exam में एक वस्तुनिष्ठ और Written Exam होगी।

SSC JHT Written Exam Pattern/Syllabus

Note: Exam मे 2 Question Paper होंगे।

  • First Question Paper वस्तुनिष्ठ प्रकार का General English और General Hindi पर आधारित क्रमवार 100-100 Questions का होगा। जिसमें प्रत्येक Questions के लिए 1 Marks निश्चित होगा और Paper 1 के Total Marks 200 निर्धारित होंगे। Wrong Answer Selection के लिए 0.25 का Negative Marking होगा और Question Paper Solve करने के लिए आपको Total 2 Hours का Time दिया जाएगा।
Question Paper Marks Time
Paper–1 (वस्तुनिष्ठ प्रकार – General English & General Hindi) 200 2
Paper–2 (पारंपरिक प्रकार – निबंध और अनुवाद)  200 2 घंटे
Total 400 4 Hours
  • Second Paper परंपरागत प्रकार का होगा, जो Written प्रकार का होगा। Translation & Essay आधारित Problems पर आधारित इस Question Paper के Total Marks 200 होंगे जिसको आपको 2 Hours में Solve करना होगा। यह SSC JHT Exam के तहत Exam में 2 Questions Paper होंगे और उनके लिए Maximum Marks 400 होंगे जिसके लिए Candidates को Total 4 Hours का Time प्रदान किया जाएगा।आयोग अपने विवेक पर, Paper -II में Qualifing Marks अंकों को निर्धारित करेगा।

SSC JHT Exam Syllabus

SSC JHT Syllabus Paper-1

Paper-1 में Total 200 Question शामिल होंगे, जोकि General English और General Hindi पर आधारित होंगे। Candidates की Language और साहित्य की समझ, शब्दों, वाक्यांशों और मुहावरों का सही उपयोग और भाषाओं को सही, सटीक और प्रभावी तरीके से लिखने की क्षमता का परीक्षण करने के लिए Question को Design किया गया है।

सामान्य हिंदी

  • शब्द युग्म
  • संज्ञा
  • लिंग
  • वचन
  • संधि
  • अशुद्ध वर्तनी
  • पर्यायवाची /विलोम शब्द
  • संधि विच्छेद
  • मुहावरे / कहावत
  • तत्सम / तद्भव /देशज शब्द
  • भाषा ज्ञान आदि

General English

  • Verb & Adverb.
  • Error Correction.
  • Conclusion.
  • Synonyms /opposite word.
  • Verb Agreement.
  • Word Formation.
  • Passage Completion.
  • Idioms & Phrases.
  • Fill in the Blanks.
  • Sentence Completion.
  • Unseen Passages.
  • Sentence Rearrangement etc.

SSC JHT Syllabus Paper-2

Subjective Pattern होने के कारण, अनुवाद के लिए 2 Passage होंगे, Hindi से English में Translate के लिए पहला और English से Hindi में Translate के लिए दूसरा Passage होगा।

एक निबंध जो English & Hindi दोनों Language में लिखना होगा इसका उद्देश्य Candidates के अनुवाद कौशल और उनके लिखने की क्षमता को प्रभावी ढंग से समझना है। Paper का Stage निर्धारित शैक्षिक योग्यता के अनुरूप होगा।

इन्हे भी पढे:

Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.