उत्तर प्रदेश की तमाम बडी खबर एवं आज के सभी मुख्य समाचारो व सभी मुख्य ऐलानो के बारे मे आज एक बार हम फिर से नजर डालते है योगी सरकार के 5 महत्वपूर्ण ऐलान उत्तर प्रदेश की सबसे बडी खबर और पूरे देश के लिए सबसे बडी खबर देशभर मे पेट्रोल और डीजल 2 रूपये सस्ता हुआ, नई कीमते आज सुबह 6 बजे से लागू होगी 22 महीने बाद घटाए गए पेट्रोल-डीजल के दाम, तो आज से उत्तर प्रदेश सहित सभी राज्यो मे पेट्रोल-डीजल सस्ता हो जाएगा। लोक सभा चुनाव से पहले केन्द्र सरकार ने लोगो को महंगाई से राहत देने के लिए यह बडा फैसला लिय़ा है।
UP NEWS
बडी खबर आज GDA की 1877 करोड की परियोजनाओ का लोकार्पण-शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, फतेहपुर गांव मे जनसभा करेंगे, MMMUT मे फार्मेसी ब्लाक की नीव रखेंगे, आज शुक्रवार को 76 परियोजनाओ का लोकार्पणऔर शिलान्यास करेंगे। बडी खबर कल सीएम योगी मुरादाबाद को यूनिवर्सिटी समेत कई सौगात देंगे इसमे सौ करोड की योजनाओ की सौगात होगी।
बडी खबर योगी सरकार ने कहा की साढे 6 लाख युवाओ को सरकारी नौकरी मिली पहली बार सिर्फ 9 महीने मे आयोग ने भर्ती प्रक्रिया पूरी की 96 अफसरो को सौंपे ज्वाइनिंग लेटर सीएम योगी। बडी खबर अयोध्या जाने वाले राम भक्तो के लिए बडी खुशखबरी, रामनवमी पर 24 घण्टे दर्शन देंगे राम लला। मंदिर के कपाट केवल कुछ देर के लिए पूजा-अर्चना के दौरान कुछ देर के लिए ही बंद किए जाएंगे।
बडी खबर होली-ईद और रमजान त्योहारो को लेकर उत्तर प्रदेश मे अलर्ट जारी, डीजीपी प्रशांत कुमार ने जारी किए आदेश और कहा कि संवेदनशील इलाको पर विशेष निगरानी की जाएगी और अतिरिक्त सुरक्षाबलो की तैनाती होगी। बडी खबर उत्तर प्रदेश मे अब टूर एवं ट्रेवल बिजनेस के लिए कराना होगा रजिस्ट्रेशन, उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग ने जारी की गाइडलाइन ।
जरुर पढे > फोन पे चलाते है, पैसो की जरुरत है, तो 5 मिनट मे पाए 5 लाख तक का लोन
उत्तर प्रदेश बहुत बडी खबर
बडी खबर यूपी मे दंगाइयो को लेकर योगी सरकार का बडा प्लान तैयार, खरीदे जाएंगे दंगा नियंत्रण वाहन, जैसे योगी का बुल्डोजर चलता है ना उसी तरह के कुछ और वाहन खरीदे जाएंगे, जो दंगा नियंत्रण वाहन कहलाएंगे, अब उत्तर प्रदेश मे दंगा करने वालो की खैर नही। बडी खबर BJP के टिकट पर चुनाव लडेंगे अवध ओझा सर। यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट से चुनाव लडवा सकती है।
बडी खबर 4 लाख 2 हजार परिवारो तक पहुंची हर घर नल, जिले मे स्थापित की गई जल विश्लेषण प्रयोगशाला, 18 पैरामीटर पर होगी पानी की जांच। बडी खबर 238 मदरो पर लटकी कार्रवाई की तलवार मुजफ्फरनगर मे 1 साल पहले हुआ था सर्वे, आधुनिक शिक्षा की कसौटी पर खरे नही उतरे, तो हो सकता है की अब इन मदरसो पर कार्रवाई की जाए।
बडी खबर 20 हजार महिलाओ को मिल रही है ई-रिक्शा ड्राइविंग ट्रेनिंग, पिंक किट-बैंक फाइनेंस की सुविधा और लोन मे 50 हजार की सब्सिडी भी मिलेगी। सरकार मिशन शक्ति के तहत महिलाओ को ई-रिक्शा प्रशिक्षण कार्यक्रम से जोड रही है।,इसके जरिए महिलाओ को निशुल्क ई- रिक्शा प्रशिक्षण के साथ ड्राइविंग लाइसेंस और सस्ती ब्याज दरो पर ई-रिक्शा भी दिलाया जाएगा, प्रत्येक जनपद से 250 महिलाओ को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
जरुर पढे > Holi Offers : होली पर सैमसंग दे रही है, 50% का डिस्काउंट सस्ते मे स्मार्टफोन, TV, Laptop
उत्तर प्रदेश ताजा समाचार
बडी खबर अब घर बैठे ही ठीक हो जाएगा गलत बिजली बिल घर पर सही रीडिंग दर्ज करते ही ठीक हो जाएगा बिल, बिजली दफ्तर के नही काटने होंगे चक्कर, गोरखपुर के बिजली उपभोक्ताओ के लिए ये राहत भरी खबर आई है। बडी खबर फ्री राशन वितरण की आ गई डेट, होली से पहले गेंहू-चावल और बाजरा के साथ इस माह चानी भी मिलेगी। आज 15 मार्च से शुरू होकर होली के बाद 29 मार्च तक चलेगा। इस माह अंत्योदय कार्डधारको को रियायती दरो पर तीन किलो चीनी भी मिलेगी।
बडी खबर होली पर परिवहन विभाग चलाएगा अतिरिक्त बसे, एक अप्रैल तक होगा संचालन, बडी खबर यूपी को मिलेगी एक और बडी सौगात, सितंबर मे शुरू हो जाएगा नोेएडा इंटरनेशलन जेवर एयरपोर्ट। बडी खबर कानपुर से अहमदाबाद के लिए 18 मार्च से सुपरफास्ट ट्रेन सेट्रल स्टेशन से दोपहर 3:35 पर होगी रवाना, होली के लिए चलाई जा रही स्पेशल गाडी। लखनऊ मे 18 अप्रैल से रात मे प्रभावित रहेंगी फ्लाइट एयरपोर्ट पर मेंटीनेस के कारण 18 अप्रैल से 11 जुलाई तक रात मे रोज आठ घंटे बंद रहेगी हवाई सेवा।
Must Read > 5 विभागो मे जोरदार भर्ती 10वी, 12वी पास वालो की नौकरी पक्की फार्म भरो
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |