UP NEWS : उत्तर प्रदेश आज की बडी खबर करोडो यूपी वाले तुरन्त ध्यान दें UP Big NEWS

UP NEWS 31 JULY TODAY
UP NEWS 31 JULY TODAY

UP NEWS

यूपी मे 57 जिलो मे होगा साइबर क्राइम थानो का शुभारंभ, गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना। हर जिले मे होने वाले साइबर क्राइम की रिपोर्ट व जॉच अब उसी जिले के थाने द्वारा की जाएगी। योगी सरकार ने इसके लिए आदेश भी दिए जा चुके है।

योगी सरकार ने दिव्यांगो के लिए नई योजना का शुभारंभ अभी हाल ही मे किया है, जिसमे प्रदेश के यात्री 16 दिसंबर से 28 फरवरी 2024 तक वातानुकूलित बसो मे स्पेशल विंटर डिस्काउंट की मदद से यात्रा कर सकते है। 10% कम किराया अब दिव्यांगो से लिया जाएगा। राजधानी बसो मे भी फ्री यात्रा कर सकेगे दिव्यांग पैसेंजर्स क्योकी साधारण बसो के बराबर होगा एसी बसो का किराया।

सभी पात्र गरीब वृद्धो को पेंशन देगी प्रदेश सरकार, आनलाइन पोर्टल के जरिए कर सकते है आवेदन इस योजना मे गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन कर रहे असहाय वृद्धो को आर्थिक सहायत दी जाती है। शासन ने विभागीय अधिकारियो से कहा है, कि विकास खंड और ग्राम पंडायत स्तर के अधिकारियो के माध्यम से पात्र वृद्धो को चिन्हित किया जाए। वर्तमान मे प्रदेश मे 46 लाख 77 हजार वृद्धो को योजना के तहत 1000 रुपये दिए जाएगे।

योगी सरकार देगी 12.35 लाख फ्री स्मार्टफोन, जाने कब तक मिलेगा इस योजना का लाभ यूपी मे योगी सरकार मार्च तक 12.35 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन युवाओ को बॉट देगी। वही इस महीने की 23 दिसम्बर तक कुल 70% इनको बांटना है। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत योगी सरकार मार्च तक 12.35 लाख से ज्यादा स्मार्टफोन युवाओ को बांट देगी।

उत्तर प्रदेश आज की बडी खबर

यूपी के 8 आकांक्षात्मक जिलो पर योगी आदित्यनाथ सरकार का फोकस, एक लाख करोड का निवेश करने की तैयारी मे योगी सरकार इन जिलो मे होगा मोटा निवेश चंदौली, चित्रकूट, सिद्धार्थनगर, बहराइच, फतेहपुर, श्रावस्ती व बलरामपुर मे एक लाख करोड रुपये का निवेश होने जा रहा है।

यूपी सरकार का बडा फैसला इन कर्मचारियो की बढोगी सैलरी, पाच साल का बकाया भी मिलेगा। यूपी सरकार ने वन विभाग के 36 हजार से ज्यादा कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्चारियो को एक अप्रैल 2018 से बकाया सहित प्रतिमाह 18000 रुपये वेतन देने के निर्णय लिया है। यह कार्य 7 दिनो के अन्दर शुरु कर दिया जाएगा।

राम मंदिर के 14 दरवाजो पर चढेगी सोने की परत हैदराबाद के कारीगरो की नक्काशी, अयोध्यान मे शुरु हुआ महायज्ञ रामलला की प्राण प्रतिष्ठा तक चलेगा। वही अयोध्यान एयरपोर्ट को DGCA से मिला लाइसेंस टर्मिनल भी तैयार, 30 दिसम्बर को दिल्ली से आएगी पहली फ्लाइट। इसी दिन अयोध्या रेलवे स्टेशन का भी उद्घाटन किया जाएगा। वही राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन दिन लखनऊ के होटलो मे 20 से 23 जनवरी तक नही होगी एडवांस बुकिंग नही बढेगा किराया।

अलीगढ मे रोजगार मेला 19 दिसम्बर को 15 कंपनी करेगी 1100 पदो पर चयन कंपनी हाईस्कूल, इण्टरमिडिएट, स्नातक, परास्नातक, आईटीआई, डिप्लोमा, बीटैक, बीबीए, बीसीए, एमबीए उत्तीर्ण अभ्यार्थियो का चयन करेगी। आपको अगर इसने नौकरी चाहिए तो sewayojan.up.nic.in पर आवेदन कर सकते है।

यूपी सरकार ने पब्लिक स्कूलो मे शुरु किया करियर मार्गदर्शन, लखनऊ, वाराणसी समेत 5 जिलो के 14700 छात्रो की होगी मदद उत्तर प्रदेश सरकार ने iDreamCareer IDC के सहयोग से सरकारी स्कूलो मे छात्रो के लिए एक कैरियर मार्गदर्शन पहल शुरु की है। जहा से युवाओ के करीयर प्रति जानकारी मिलेगी।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here