देशभर के युवाओ के साथ साथ पुराने और रहीश लोगो की राजंशी सवारी कही जाने वाला बुलट के चाहने वालो की संख्या मे अभी भी काफी ज्यादा बढोत्तरी होती रहती है, ऐसे मे बडी संख्या मे लोगो को Royal Enfield Bullet 350 Black Gold जो बुलट का नया माडल है, अभी हाल ही मे लान्च किया था पर अधिकतर लोगो को यह गाडी चाहिए तो पर रेट बहुत ज्यादा होने के कारण सपने पूरे नही कर पा रहे है, तो उनके लिए यह बहुत ही खुशी की खबर हो सकती है, क्योकी मात्र 25 हजार रुपये मे कैसे आप इसे घर ला सकते है। क्रूजर बाइक सेगमेंट की एक बाइक के बारे में बताएंगे। जिसे अपने आकर्षक रेट्रो लुक के लिए खूब पसंद किया जाता है।
- अक्टूबर मे 5 विभागों में निकली बंपर वैकेंसी 8वीं, 10वीं, 12वीं वालो को नौकरी
- स्मार्टफोन चलाने वाले सावधान भारी नुकशान से बचे बहुत बडा अलर्ट
- उत्तर प्रदेश वाले ध्यान दें आज की बहुत बडी खबर सीएम योगी ने खुश कर दिया
उपलब्ध बुलट का नया माडल मार्कट मे 2,14,950 रुपये का आपको मिलेगा तथा इसकी RTO व अन्य एक्पेंश जोडकर आन रोड इसकी कीमत 2,44,680 रुपये ही जाती है और इसे कुछ लोग खरीद पाते है, तो कुछ लोगो को फाइनेंशियल ठीक ढंग से जानकारी न हो पाने के कारण इसे लेने से चुक हो जाती है। फाइनेंस प्लान में यह बाइक 7,058 रुपये की मंथली ईएमआई पर मिल रही है। इस रिपोर्ट में हम डिटेल से इस बारे में बात कर रहे हैं।
Royal Enfield Bullet Price Details
रायल इन्फील्ड बुलट के रेट के बारे मे आपको हमने उपर ही बता दिया था। जिसकी कीमत Rs.1.74 to Rs. 2.16 लाख के बीच है। ये 3 वेरिएंटस और 5 कलरस ऑप्शंस में उपलब्ध है। बुलेट 350 में 349 cc बी एस 6 इंजन दिया गया है। इसमें डिस्क फ्रंट ब्रेक्स और डिस्क रियर ब्रेक्स दिए गए हैं। बुलेट 350 का वजन 195 kg है।और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 13 l है। यह मुख्य रूप से 7 रंगों में उपलब्ध है – Black, Forest Green, Bullet Silver, Onyx Black, Regal Red, Jet Blue और Royal Blue।
फीचर: इस क्रूज़र बाइक में क्लासिक 350 की तरह ही एलसीडी इनसेट के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसके अलावा इसमें क्लासिक 350 और मिटिओर 350 जैसा रोटरी स्विचगियर भी मिलता है। इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल फ्यूल गॉज, ट्यूबलैस टायर, हैलोजन हेडलाइट, एलईडी टेललाइट, बल्ब टाइप टर्न सिग्नल लैंप जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
बुलट आन रोड रेट EMI के साथ
बैंक आपको 2,19,680 रुपये का लोन दे देगी। यह लोन आपको 9.7 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज दर पर और 3 वर्ष की अवधि के लिए मिलेगा। लोन मिल जाने के बाद 25 हजार रुपये की डाउन पेमेंट करके इस बाइक को खरीद सकते हैं। वहीं बैंक से मिले लोन को हर महीनें 7,058 रुपये की मंथली ईएमआई देकर चुका सकते हैं।
ये खबर भी पढे :
- बिजली वालो को बडा झटका मीटर समेत ये सब कुछ बदल जाएगा ध्यान दें
- रेलवे यात्रा करने वाले उछल पडेगे 2 बहुत बडे देशभर के लिए खुशखबरी लागू
- जिओ का नया 1299₹ वाला धाकड फोन लान्च फिल्म, UPI भी चलेगा लूटलो अभी
- मारुति अल्टो नया माडल ₹49,000 दो घर ले जाओ 33Kmpl का माइलेज लुक देखो पहले
Follow Google News | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |
Youtube Channel | Click Here |
Click Here |