Join Telegram GroupJoin Now
WhatsApp GroupJoin Now

D Pharma क्या है – D Pharma Full Form, Course, Syllabus, Admission Process

D pharma Kya Hai, D Pharma Course Kaise Hota Hai, Pharmacy Kaise Kare- आज के इस पोस्ट में हम आप सभी के लिए एक Job in pharmacy के बारे मे जानकारी लेकर आए है। (डिप्लोमा आँफ फारमेसी) जो की आज के समय में काफी प्रचलित है। जी हाँ इस D Pharma Course को बहुत से छात्र और छात्राए कर रहे है, बहुत से करना चाहते है।

d phrama kaise kare

तो अगर आप भी इस कोर्स को करना चाहते है। या फिर इस कोर्स को करने का मन बना रहे है। तो बहुत ही अच्छा है। क्योकी यह कोर्स बहुत ही अच्छा तो हमने इस पोस्ट में इससे सम्बन्धित सारी जानकारी को बताया है। कि क्या प्रक्रिया है। इस कोर्स को करने की यह कितने साल का है। इसकी D Pharma Fees कितनी लगती है। और भी तमाम जानकारी जो की आपलोगो के मन मे रही होगी तो यह सारी जानकारी के लिए आपको यह पोस्ट को पूरा पढना होगा।

D Pharma Kya Hai

D Pharma Kya Hai सबसे पहले बात कर लेते है। की आखिर D Pharma क्या है। इससे क्या होता है।तो आपको बता दे की यह क्या है। क्योकी आप जो कोर्स करना चाहते है। सबसे पहले यह तो जान लो की यह क्या है।डी Pharma को Diploma in Pharmacy भी कहा जाता है। यह फार्मेसी विज्ञान का बहुत प्रचलित कोर्स है।

D Pharma दवाओं की मैन्यूफैक्चरिंग, मार्केटिंग, दवाओं की क्वालिटी, स्टोरेज और डिस्ट्रीब्यूशन का विज्ञान है। आजकल हेल्थ केयर मार्किट में Pharmacy expert की काफी डिमांड है। D Pharma 2 वर्ष का कोर्स होता है। इस कोर्स के लिए आवश्यक योग्यता PCM या PCB बिषय से 12वीं पास है। D Pharmacy कोर्स के बाद आप फार्मासिस्ट के तौर पर आसांनी से जॉब पा सकते हैं।

तो अब से आपको यह पता हो ही गया होगा की यह कोर्स क्या है। इससे क्या होता है। यह बहुत ही अच्छा कोर्स इस कोर्स करने के बाद छात्र खाली नही बैठ सकता है। वह कही ना कही कोई ना कोई जाँब आसानी से पा जाएगा।तो आइए और भी तमाम जानकारी पता करते है। इस कोर्स से सम्बन्धित काफी कुछ जानने को मिलेगा।

D Pharma Full Form

D Phrama Full Form : Diploma Of Pharmacy

इस कोर्स को करने से पहले आपको इसका पूरा नाम तो याद होना जरुरी है। क्योकी बहुत से छात्रो को इसका पूरा नाम पता नही रहता है। और यह केवल इसी कोर्स को करने वाले छात्रो को याद रखना जरुरी नही है। बल्कि हर छात्र को इस कोर्स का पूरा नाम याद होना चाहिए क्योकी यह बहुत सी प्रतियोगी परीक्षाओ में भी इसका Full Form पूछ लेते है।

तो इसका पूरा नाम है। {Diploma Of Pharmacy} और इसका हिन्दी में पूरा नाम है। औषधनिर्माण मे डिप्लोमा तो यह इसका हिन्दी में नाम है।

D Pharma मे Career कैसे बनाए

देखो दोस्तो आपको बता दें की इस कोर्स को करने के बाद आपको काफी रास्ते मिल जाएगे। नौकरी कें सरकारी प्राइवेट दोनो जगह से आपको नौकरी आसानी से मिल सकती है। पर इसके लिए आप मे टैलेन्ट होना जरुरी हैं।तो इस कोर्स को करने के बाद आपको Pharmacy फिल्ड मे आप करियर बना सकते है।

इस फिल्ड में तमाम काम आपको मिल जाएगे। क्योकी आज के समय में Pharmacy की काफी डिमान्ड है। और जैसे की मेडिसिन फिल्ड में भी आप अपना करियर बना सकते है। आपको तमाम कम्पनियाँ आँफर देगी और आपको काम में रखेगी।

और आप फार्मासिस्ट के तौर पर आप Medical Store, Hospital, Cleaninc, Nursing Home, ड्रग मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में काम करने के अनेक अवसर मिलते हैं। इसके साथ ही D Pharma Course के बाद आप खुद का मेडिकल स्टोर भी चला सकते हैं।अगर आपको कही पर भी कुछ काम नही मिलता है।

कोई भी नौकरी नही मिलती है। तो आपके पास सबसे लास्ट में अपना मेडिकल स्टोर खोल सकते है। और मेडिकल स्टोर मे कम पैसा नही है। इसमे अगर आपका महौल अच्छा बना और आपका मेडिकल स्टोर अच्छे से चला तो आप इसमें भी अपना करियर बना सकते है। तो मैने यह कहाँ ना आप यह कोर्स एक बार कर लेगे तो खाली नही बैठेगे आपको तमाम काम मिल जाएगा जिससे की आपका जीवन यापन आसानी से हो सकेगा।

D Pharma Eligibility

देखो दोस्तो डी फार्मा करने के लिए आपकी शैक्षिक योग्यता क्या होनी चाहिए इसकी भी हमने पूरी जानकारी दी है। की आप अगर इस कोर्स को करना चाहते है। तो क्या आप यह सब कर चुके है। इस कोर्स को करने के लिए आपको 12 वी Physics, Chemistry, Biology में कम से कम 50% अंक होना जरुरी है। तभी आप इस कोर्स को कर सकते है। अगर यह सब आपका कम्प्लीट है। तो आप बिल्कुल इस कोर्स को कर सकते है। बिना किसी दिक्कत के।

और आपको बता दें की बहुत से ऐसे भी कालेज है। जहाँ पर आप कोई भी विषय से हो उसमे भी एडमिशन ले लिया जाता है। तो अगर आपने 12वी Math से किया है। तो भी आप इस कोर्स को कर सकते है।

Career Option In D Pharma Course

  • सकरकारी और प्राइवेट क्षेत्र में फार्मासिस्ट
  • ड्रग इंस्पेक्टर
  • ड्रग मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव
  • मेडिसिन मार्केटिंग
  • मेडिकल स्टोर
  • ड्रग इंस्पेक्टर
  • मेडिकल एजेंसी
  • रिसर्च सेंटर
  • साइंटिफिक ऑफिसर
  • प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव

D Pharma Fees

डी फार्मा करने के लिए कितनी फीस लगेगी।बहुत से छात्रो के मन में प्रश्न जरुर आता है। की इसकी फीस कितनी होगी। क्योकी बहुत से लोग तो इस कोर्स इसलिए नही कर पाते है। की फीस ज्यादा लगेगी। तो आपको यह बता दें की इसकी Fees Government Collage में 45,000 रुपए निश्चिक की गई है।

और प्राइवेट काँलेजो मे फीस को कोई भी सीमा नही है। की आपसे कितनी फीस लेले। क्योकी कोई निश्चित नही है। की आपको प्राइवेट काँलेज मे कितनी फीस लग जाए पर मेरा कहना है। Private Collage D Pharma Course Fees 70,000 से लेकर 1 लाख 20 हजार तक फीस लग सकती है। 

D Pharma Salary

D Pharma Salary : अब बात आती है सबसे मेन बात क्योकी सभी लोगो को अच्छी सैलरी चाहिए किसी भी नौकरी में तो आपको हम बता दें की इसकी कितनी सैलरी आपको मिलेगी.तो आपको सुरुवात मे कम से कम 10,000 से 15,000 हजार रुपए के बीच में आपकी सैलरी रहेगी। और जैसे जैसे आप पुराने होते जाओगे।

वैसे वैसे आपकी सैलरी बढती जाएगी। कोई निश्चित नही है। कितनी सैलरी आपकी हो जाएगी। और अगर आपके अन्दर हुनर है. तो आप और भी ज्यादा कमा सकते है।

D Pharma Collage

  • दिल्ली फार्मास्युटिकल्स साइंस एंड रिसर्च यूनिवर्सिटी
    आचार्य नरेन्द्रदेव कॉलेज ऑफ फार्मेसी, गोंडा
  • देवभूमि ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट, देहरादून
  • विजडम स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, ऐहमदबाद
  • तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद
  • संदीप यूनिवर्सिटी,नासिक
    IFTM यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद
  • के आर मंगलम यूनिवर्सिटी, गुणगांव
  • मंगलायतन यूनिवर्सिटी, अलीगढ़
  • NIMS यूनिवर्सिटी, राजस्थान
  • रुहेलखंड यूनिवर्सिटी, बरेली
  • रक्षपाल बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, दिल्ली
  • इंटरीगल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
  • महेन्द्रगयात्री पैरामेडिकल कॉलेज, बरेली
  • लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब
  • रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज, बरेली
  • श्रीराममूर्ति मेडिकल कॉलेज, बरेली
  • वरुण अर्जुन मेडिकल कॉलेज, शाहजहांपुर
  • सन इंस्टिट्यूट ऑफ फार्मेसी, शाहजहांपु
  • Dr.RMLD इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, पुवायां
  • एपीजे यूनिवर्सिटी, दिल्लीएमिटी यूनिवर्सिटी, लखनऊ, दिल्ली
  • महाराणा प्रताप यूनिवर्सिटी, लखनऊ

D Pharma Syllabus

D Pharma अगर आप करना चाहते है। तो आपको इसके Syllabus के बारे मे जानकारी होना आनिर्वाय है। की इसका Syllabus क्या है। तो हमने इस कोर्स का पूरा Syllabus को भी बताया है। की कौन कौन से टाँपिक रहते है। तो आप इसे पूरा जरुर पढले।

1st Year

  1. औषध बनाने की विद्या I
  2. फार्मास्युटिकल रसायन विज्ञान I
  3. फार्माकोग्नॉसी
  4. बायोकैमिस्ट्री क्लीनिकल पैथोलॉजी
  5. मानव शरीर रचना विज्ञान शरीर विज्ञान
  6. स्वास्थ्य शिक्षा समुदाय फार्मेसी

2nd Year

  1. औषध बनाने की विद्या II
  2. फार्मास्यूटिकल कैमिस्ट्री II
  3. फार्माकोलॉजी विष विज्ञान
  4. फार्मास्युटिकल न्यायशास्र
  5. ड्रग स्टोर व्यापार प्रबंधन
  6. अस्पताल नैदानिक फार्मेसी

Conclusion

तो दोस्तो यह रही हमारी D Pharma Kya Hai, D Pharma Course Kaise Kare, D Pharma Full Form, D Pharma Fees से सम्बन्धित सारी जानकारी मुझे आशा होगी की आपको यह जानकारी बहुत ही अच्छी लगी होगी अगर आपको इसी सें सम्बन्धित और भी कुछ जानकारी या अन्य कोई भी जानकारी चाहिए तो नीचे दिए गए Comment Box कें माध्यम से सूचना दें सकते है। हम आपकी मदद जरुर करेगे। और इससे सम्बन्धित और भी तमाम जानकारी को लेकर आएगे।

Read : https://en.wikipedia.org/wiki/Diploma_in_Pharmacy

Follow Google News Click Here
Whatsapp Group Click Here
Youtube Channel Click Here
Twitter Click Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.