UP Free DTH : उत्तर प्रदेश सरकार ने कर दिया बडा ऐलान यूपी के गांवो को मिलेगी बडी सुविधा वह बडी खबर घर घर होगा इस योजना का लाभ, ऐसे मे योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के लिए एक और योजना का ऐलान कर दिया है जिससे सभी गांव के लोगो के लिए बडी खुशभरी है। तो चलिए दोस्तो आज हम इस लेख की मदद से आपको उत्तर प्रदेश के इस नई योजना के बारे मे पूरी जानकारी देंगे नीचे लिखे लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढे।
UP Free DTH
उत्तर प्रदेश वालों के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर सामने आई है,कि सरकार ने यूपी वालों को एक बहुत ही बड़ा तोहफा दिया है। अब सरकार यूपी के गांव में DTH डिश की सुविधा फ्री में देने का ऐलान किया है। इस काम को बहुत ही जल्द से जल्द पूरा करने के लिए सर्वे भी शुरू कर दिया गया है। ऐसे मे जितने भी जिला नेपाल बार्डर से सटे गांवों में नेटवर्क की समस्या है। लोगों के घरों में टीवी तो है, लेकिन यहां पर डिश न होने के कारण गांवों के लोग देश दुनिया की जानकारी नहीं ले पाते हैं। जिससे लोगो को यह नही पता चल पाता है कि आखिर देश मे हो क्या रहा है।
इसको देखते हुए भारत सरकार अब बार्डर एरिया के जितने भी गांवों के लोग है उनको को फ्री डीटीएच (डिश) देगी सरकार। प्रसार भारती को इसकी पूरी जिम्मेदारी दी गई है। तो ऐसे मे यूपी के ऐसे सात जिले नेपाल सीमा से सटे हैं। इन सभी जिलों के बार्डर से सटे गांव वालों के यहां डिश पहुंच जाने पर वह भी टीवी पर कार्यक्रम समाचार देश दुनिया की खबर देख सकेंगे। इसके लिए डीएम व बीडीओ की लॉगिन आईडी तैयार की गई है। भारत सरकार बार्डर एरिया डेवलपमेंट प्रोग्राम चला रही है।
UP Free DTH Service
जिसमे खीरी के अलावा पीलीभीत, बहराइच, महराजनगर, सिद्धार्थनगर, श्रावस्ती सहित सात जिलों के नेपाल बार्डर से सटे गांवों के लोगों के घरों तक डीटीएच पहुंचाने के लिए भारत सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। खीरी जिले के पलिया, रमियाबेहड़ व निघासन ब्लॉक के गांव नेपाल बार्डर से सटे हैं। इन सभी जिलो को मिलेगी इस ऐसी सुविधा। इन सभी जिलो के गांवो मे मोबाइल नेटवर्क भी प्रॉब्लम है जिससे लोगो को बात करने मे दिक्कत होती है और नेटवर्क ना होने के कारण कोई अपने मोबाइल मे भी कुछ नही चल रहा है। लोगो के इस परेशानी से लोगो को यह सुविधा सरकार दे रही है। जिससे लोग अपने घरो मे रहकर सारी खबर मिलेगी।
- UP NEWS : उत्तर प्रदेश की बडी खबर सीएम योगी ने कर दिया ऐलान यूपी वालो की बल्ले बल्ले ध्यान दें
- UP NEWS : योगी सरकार ने सम्पत्ति के नियम बदल दिए 30 साल बाद यूपी मे बहुत बडा बदलाव
- UP NEWS : उत्तर प्रदेश आज की बडी खबर यूपी के सभी लोग ध्यान दें 70 लोगो को फायदा मिलेगा
- Sarkari Naukri : सितंबर महीने मे निकलेगी 6 विभागो मे धांसु सरकारी नौकरी फार्म भरना न भूले
- LPG Gas Cylinder : गैस सिलेण्डर अब यहॉ से खरीदे मिलेगी 500 की छुट और डिस्काउंट भी जानलो तुरन्त