CCC ONLINE Registration 2022 कैसे करें Apply Online, Result, Fees, Certificate

CCC Exam Ki Taiyari Kaise Kare की तैयारी कैसे करे यह डिप्लोमा कोर्स करने के लिए कितनी Fees लगती है, CCC का Syllabus क्या है, इस कोर्स करने के बाद किस किस क्षेत्रो मे नौकरी मिलती है CCC Fees, CCC Syllabus And “CCC Course” All Information and Details In Hindi आज हम आपको CCC Exam की तैयारी कैसे करे पूरी जानकारी आपको देगे क्योकी। हमे बहुत से Comments मे इस CCC Diploma Course की जानकारी देने के लिए कहा गया है, तो आज के इस लेख मे हम आपको बताएगे की इसकी तैयारी कैसे करते है, क्या पाठ्यक्रम Syllabus है, किस प्रकार परीक्षाए आयोजित की जाती है, इस डिप्लोमा कोर्स को कर लेने के बाद कहॉ कहॉ नौकरी मिलती है, सरकारी तथा गैर-सरकारी मे कितनी जरुरत है, इस डिप्लोमा कोर्स की तथा कुल शुल्क Fees कितनी लगती है, तो हमारे नीचे दि गई पूरी जानकारी को ध्यान से पढे।

ccc ki taiyari kaise kare

CCC Course

AboutDetails
ArticleCCC Course Details
AuthorityDOEACC NIELIT
CourseCourse on Computer Concepts (CCC)
Course Duration80 hours
Mode of examOnline
Official Website of NIELIThttp://nielit.gov.in
SyllabusCCC/ BCC/ ECC Course Syllabus
SyllabusO/ A/ B/ C Level Program Syllabus

CCC Course कैसे करें?

CCC Ki Taiyari Kaise Kare इस बारे मे हमने नीचे सम्पूर्ण प्रक्रिया और पेपर से सम्बन्धित सभी कुछ हिन्दी भाषा मे आपके लिए प्रस्तुत किया है, तथा इससे सम्बन्धित किसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए हमे नीचे Comment करके जरुर बताए।

इस प्रक्रम की मदद से आप बडी आसानी से दो प्रकार से इस कोर्स को कर सकते है, CCC का Course कर सकते है

  1. पहले में आप Nielit की आधिकारिक Website से इसे Online कर सकते है इसमे आपको 590 रु Exam Fees के रूप में देना होगा
  2. दूसरे में Nielit से मान्यता प्राप्त संस्था से इसके लिए आवेदन कर सकते है।

CCC क्या है?

यह एक Diploma Courses है, जो NIELIT DOECC Approved Institutes द्वारा Permitted किया गया है, जिसका पूरा नाम Computer Concept Course जिसमे कम्प्यूटर से सम्बन्धित पूरी जानकारी बताई जाती है कि आम आदमी को Computer साक्षरता प्राप्त करने का एक अवसर देने की कल्पना के साथ गठित किया गया है जिससे जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में बढ़ते हुए और तेज़ PC पैसों में योगदान मिलता है।

इस पाठ्यक्रम को पूरा करने के बाद Officers को अपने Clark / Business Paper को तैयार करने, Internet (WEB), Mail प्राप्त करने और भेजने, उनके व्यापार प्रस्तुतियों की तैयारी, छोटे Data Base आदि तैयार करने के लिए यह कोर्स को मान्यता प्रदान की गई है, यह कोर्स करने के लिए Students को 10वीं Pass होना चाहिए।

CCC Fees Details

CCC Course को करने के लिए अगर Students किसी संस्थागत कोचिंग या संस्थान से इस कोर्स को करना चाहता है, तो इसके आवेदन के लिए 500 Rs. की आवेदन शुल्क लगता है जिसे चाहे आप NET Banking/Credit Card/Debit Card किसी भी तरह से कर सकते है तथा आवेदन करने के बाद आप चाहे तो संस्थागत Institute से इस तैयारी करने के लिए इन्स्टीट्यूट के द्वारा लिया जाने वाला शुल्क उस कोचिंग Institute की Value पर Depend करता है पर हमारे हिसाब से 3000-12000 Rs. तक मे भी CCC Course कराया जाता है।

CCC Duration Time

CCC Diploma Course मात्र 80 दिन या 80 Hours घण्टे का होता है, जिसमे बहुत से Topic के साथ साथ Computer से जुडे सभी जानकारी हिन्दी तथा अंग्रेजी भाषा मे Practical तथा Reading के माध्यम से बताया जाता है।

No.CoursesDuration
1Theory25 hours
2Tutorials5 hours
3Practical’s50 hours

आप नीचे इसके Syllabus को देख सकते है, कि किन किन टापिक को समझाया तथा बताया जाएगा।

CCC Syllabus

अगर आपको computer की बिलकुल भी knowledge नही है तो course करना आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद हो सकता है क्योंकि CCC syllabus एक fresher को ध्यान में ही रखकर बनाया गया है. अगर आपने Exam के लिए direct apply किया है तो आप market से CCC की book buy करके अपनी तैयारी कर सकते हो और अगर आपने institute के जरिये apply किया है तो institute आपको CCC syllabus notes provide करेगा. Syllabus में क्या-क्या आता है ये आप नीचें देख सकते हो और इन्ही सब topics में से exam में 100 multiple choice questions आते हैं.

  • Introduction to Computer
  • Introduction to GUI Operating System
  • Microsoft Office Word
  • Microsoft Office Excel
  • Microsoft Office PowerPoint
  • Computer Communication and Internet
  • Basic Finance Terms

Important: CCC Course से Related सभी काम की अधिक जानकारी के लिए नीचें गये links पर click करके मेरी post को जरुर पढ़े.

NoTopic DetailTheoryTutorialsPractical
1.Introduction to computer214
2.Introduction to GUI Based rating System38
3.Elements of Word Processing4210
4.Spreadsheets4210
5.Computer communication and Internet45
6.WWW and web browsers23
7.Communication and Collaboration22
8.Making small presentations48
Grand Total25550

CCC Result

नीचे दि गई जानकारी से आपको एक अन्दाजा मिल जाएगा जिसकी मदद से आपको यह ज्ञात हो जाएगी की कितने प्रश्न सही करने पर कितने Grade मिलेगे तथा नीचे क्रम मे यह भी बताया गया है, की CCC Exam Details अर्थात इसकी परीक्षा कितने अंक की होती है, कितने प्रश्न रहते है, आदि बहुत से आपके प्रश्नो के जवाब नीचे मिल जाएगे।

Correct Answer

Grade

50 to 54

D
55 to 64

C

65 to 74

B
75 to 84

A

>=85

S

इस डिप्लोमा का प्रयोग किन नौकरीयो मे किया जाता है।

  • Private संस्थान मे भी इस डिप्लोमा को करने के बाद नौकरी मिल सकती है
  • सरकारी नौकरी मे इसकी ज्यादा मॉग है
  • UPSSSC, UP POLICE, BANK, Railway, Etc. बहुत सी नौकरीयो मे इस डिप्लोमा के CCC Certificate को मागा जाता है।
  • CCC Exam में 100 MCQ प्रश्न में दिए जाते है
  • जिसे आपको Online Computer में बेठ कर देना होता है
  • जिसमे आपको CCC Pass करने के लिए Minimum 50% लाना होता है
  • Number के हिसाब से Grading दिए जाते है, जो कुछ इस प्रकार के होते है।

CCC Certificate Download

CCC Exam Complete होने के एक 1 month बाद Official Result Website पर upload कर दिया जाता है, जिसे आप http://www.nielit.gov.in/Certificate/ लिंक की मदद से डाउनलोड कर सकत है, तथा आप NIELIT e-certificate portal पर जाकर Download भी कर सकते है।

FAQs (Frequently Asked Questions)

Question : CCC Course करने की क्या योग्यता Eligibility होनी चाहिए?

Answer : इसके लिए योग्यता मे Candidates 10th High School उत्तीर्ण होना चाहिए।

Question : CCC Exam के लिए कितनी आयु उम्र होनी चाहिए?

Answer : इसमे आवेदन करने के लिए बस Candidates को High School Pass होना चाहिए।

Questions : CCC Result कब निकलता है?

Answer : CCC Exam Result परीक्षा के 15 दिनों बाद घोषित हो जाता हैं.

CCC Course तैयारी या किसी अधिक जानकारी चाहिए तो हमे Comment जरुर करे हम आपके Comment के जवाब को बहुत ही सरलतम रुप से देगे और आपकी समस्या का समाधान बहुत ही जल्द हो जाएगा।

Follow Google NewsClick Here
Whatsapp GroupClick Here
Youtube ChannelClick Here
TwitterClick Here

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.